(101) 'रात्रि' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) यामिनी
(B) रजनी
(C) शर्वरी
(D) सागर
उत्तर- (D)
(102) 'समुद्र' के लिए पर्यायवाची हैं?
(A) पारावार
(B) पत्रग
(C) दिव
(D) वाहिनी
उत्तर- (A)
(103) 'इंद्र' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) अमरपति
(B) देवेश
(C) शक्र
(D) स्पृहा
उत्तर- (D)
(104) 'नदी' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) सिंधुगामिनी
(B) शैलजा
(C) पन्नग
(D) तटिनी
उत्तर- (C)
(105) 'तालाब' के लिए पर्यायवाची हैं?
(A) सरसी
(B) तूणीर
(C) दिवस
(D) त्रिदश
उत्तर- (A)
(106) 'सोना' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) हाटक
(B) हेम
(C) जातरूप
(D) उरोज
उत्तर- (D)
(107) 'मछली' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) मीन
(B) अण्डभव
(C) अम्बर
(D) मत्स्य
उत्तर- (C)
(108) 'कपड़ा' के लिए पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) अम्बर
(B) शफरी
(C) पावक
(D) मयूर
उत्तर- (A)
(109) 'मोर' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) ध्वजी
(B) शिखी
(C) कनक
(D) नीलकण्ठ
उत्तर- (C)
(110) 'यमुना' के लिए पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) भानुजा
(B) कालिंदी
(C) दुहासन
(D) सूर्यसुता
उत्तर- (C)
(111) 'अतिथि' के लिए पर्यायवाची हैं?
(A) अभ्यागत
(B) मदन
(C) मधुकर
(D) नारायण
उत्तर- (A)
(112) 'कामदेव' के लिए पर्यायवाची नहीं है?
(A) मदन
(B) कुसुमशर
(C) मृगमद
(D) रतिपति
उत्तर- (C)
(113) 'भ्रमर' के लिए पर्यायवाची हैं?
(A) भृंग
(B) प्रवाल
(C) गोरस
(D) अंबा
उत्तर- (A)
(114) 'विष्णु' के लिए पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) उपेन्द्र
(B) शेषशायी
(C) चक्रपाणि
(D) ऊर्मि
उत्तर- (D)
(115) निम्नलिखित में 'पेड़' का पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) दरख्त
(B) अंबुद
(C) रुख
(D) द्रुम
उत्तर- (B)
(116) 'मेघ' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) पयोद
(B) वारिद
(C) अम्बर
(D) अंबुद
उत्तर- (C)
(117) 'बहिन' का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) भगिनी
(B) सहगर्भिणी
(C) बांधवी
(D) चित्रक
उत्तर- (D)
(118) 'शिक्षक' का पर्यायवाची हैं?
(A) आचार्य
(B) नाग
(C) निशा
(D) धन
उत्तर- (A)
(119) 'सर्प' निम्नलिखित पर्यायवाची शब्दों से संबंधित नहीं हैं?
(A) उरग
(B) पत्रग
(C) वृंद
(D) अहि
उत्तर- (C)
(120) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'सरस्वती' का
पर्यायवाची नहीं हैं?
(A) शारदा
(B) इंदिरा
(C) वाग्देवी
(D) भारती
उत्तर- (B)